Bihar News : बेगूसराय में तेज रफ़्तार बाइक की टक्कर से महिला की हुई मौत, ग्रामीणों ने थाने में जमकर काटा बवाल

Bihar News : बेगूसराय में बाइक से टक्कर के बाद एक महिला की मौके पर मौत हो गयी. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. पढ़िए आगे

Bihar News : बेगूसराय में तेज रफ़्तार बाइक की टक्कर से महिला की हुई मौत, ग्रामीणों ने थाने में जमकर काटा बवाल
महिला की मौत - फोटो : AJAY SHASTRI

BEGUSARAI : बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए लोगों ने थाना को घेर कर जमकर हंगामा किया। यह पूरा मामला सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर के पास की है। 

मृत महिला की पहचान अमरौर गांव के रहने वाली नीलम देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया कि नीलम देवी आज सुबह घर के सामने टहल रही थी। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही ग्रामीण उग्र हो गये और सिंघौल थाना को घेरकर जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। 

वहीं हंगामा देख मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीँ इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट  

Editor's Picks