BIHAR CRIME NEWS : बेतिया पुलिस ने नेपाल से बिहार आ रहे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार, चोरी के 39 मोबाइल किया बरामद

BIHAR CRIME NEWS : बेतिया पुलिस ने नेपाल से बिहार आ रहे 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के 39 मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया है...पढ़िए आगे

बिहार में नेपाल के चोर गिरफ्तार
तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : बेतिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र में मादक पदार्थ एवं अवैध शराब की बरामदगी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।  गुप्त सूचना पर कंगली थाना द्वारा ग्राम पोखरिया में छापामारी कर दो मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति के पास से चोरी का 39 पीस मोबाइल बरामद किया गया है।

इस संबंध में आज देर शाम नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की गुप्त सूचना पर कंगली थाना क्षेत्र से दो बाइक पर जा रहे तीन लोगो को रोक तलाशी ली गई तो उनके बाइक से 39 की संख्या मे विभिन्न कंपनियो के चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। सभी ने चोरी की बात स्वीकार ली जिनपर 70/24 दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही हैl

गिरफ्तार लोगों में तुलसी महतो पिता महंत महतो ग्राम प्रकोष्ठ बिलहिया थाना गंडक चौकी जिला बारा नेपाल, आरुष यादव पिता हरे राम प्रसाद यादव ग्राम मल्हनी थाना भवानीपुर जिला बारा नेपाल और राजेश शाह पिता स्वर्गीय सीताराम सॉन्ग ग्राम प्रकोष्ठ बेलहिया थाना गंडक चौकी जिला बारा नेपाल के रहने वाले शामिल है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks