Bihar News: विनष्ट की गई जब्त शराब, उत्पाद विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

बुलडोजऱ की मदद से शराब को चौतरवा थाना परिसर में विनष्ट किया गया।शराब विनष्टीकरण को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बताया गया कि कार्रवाई जारी रहेगी।

Bihar News
विनष्ट की गई जब्त शराब- फोटो : Reporter

Bihar News: बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड में रहता है, लेकिन शराब के धंधेबाज  नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के लिए तैयार रहते है. पुलिस और प्रशसान की कार्रवाई का किसी को भी खौफ नहीं है. तभी तो पुलिस आए दिन शराब बरामद कर रही है। वहीं पुलिस जिला अंतर्गत सभी थानों द्वारा जब्त करीब 1368 लीटर शराब को चौतरवा थाना परिसर में विनष्ट किया गया।  बुलडोजऱ की मदद से  शराब को चौतरवा थाना परिसर में विनष्ट किया गया।

 बगहा एक सीओ और उत्पाद विभाग के अधिकारी नागेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में उत्पाद विभाग औऱ पुलिस टीम ने जब्त शराब कों विनिष्टीकरण किया । 

बता दें की बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है ऐसे में शराब निर्माण औऱ बिक्री यहां पूरी तरह प्रतिबंधित है लिहाजा पुलिस औऱ उत्पाद विभाग द्वारा जब्त किये गए शराब कों मजिस्ट्रेट की मौजूदगी विनष्ट किया गया।

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Editor's Picks