BIHAR NEWS : बेतिया में पूर्व जिप सदस्य के बेटे का हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल, कई मामलों में पुलिस कर रही तलाश

BIHAR NEWS : बेतिया में हथियार लहराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की आरोपी पूर्व जिप सदस्य का पुत्र हैं...पढ़िए आगे

BIHAR NEWS : बेतिया में पूर्व जिप सदस्य के बेटे का हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल, कई मामलों में पुलिस कर रही तलाश
हथियार लहराने का वीडियो वायरल - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद जिले में हथियार लहराने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर पश्चिम चम्पारण मे एक चार चक्का गाडी पर पिस्टल लहराता युवक का विडियो वायरल हो रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

हालाँकि वीडियो मनुआपुल थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव की बताई जा रही है। गांव के स्थानीय लोगों से पता चला की आगे बैठे युवक का नाम चांद बाबू है जो जिला परिषद के पूर्व सदस्य मांशुर आलम का पुत्र है। वह अपने कुछ मित्रो के साथ एक चार चक्का गाडी पर बैठे खिडकी से बाहर हाथ किये पिस्टल लहराते जा रहा है। 

विदित है की चांद का नाम व अन्य का नाम नरकटियागंज अनुमंडल के शिकारपुर थाना कांड संख्या 720/24 फिरौती के लिये अपहरण कांड मे नामजद है जिसकी गिरफ्तारी के लिये लगातार बेतिया पुलिस छापेमारी कर रही है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks