Bihar News : हिंदुस्तान लीवर के अधिकारियों ने नरकटियागंज के कई दुकानों में की छापेमारी, कम्पनी के नकली प्रोडक्ट किया बरामद

Bihar News : मुम्बई से आई हिंदुस्तान लीवर की टीम ने नरकटियागंज के कई दुकानों में छापेमारी की और कम्पनी के नकली प्रोडक्ट बरामद किया. इस दौरान दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा रहा..पढ़िए आगे

Bihar News : हिंदुस्तान लीवर के अधिकारियों ने नरकटियागंज के कई दुकानों में की छापेमारी, कम्पनी के नकली प्रोडक्ट किया बरामद
नकली प्रोडक्ट बरामद - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज शहर में मुम्बई से आई हिंदुस्तान लीवर एवं लीगल टीम ने शिकारपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से शहर के कॉस्मेटिक, जेनरल स्टोर दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी  अभियान चलाकर कई दुकानों से हिंदुस्तान लिवर एजेंसी और लैक्मे ब्रांड के नकली उत्पादों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। 

टीम ने कई हिस्से में बांटकर शहर के भगवती सिनेमा रोड, मस्जिद रोड, पोखरा रोड समेत कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली उत्पादों को जब्त करने की कार्रवाई की। दुकानदारों को जब्ती सूची और लीगल कंसल्टेंसी एजेंसी का रिसीविंग देते हुए आइंदा नकली उत्पादों की बिक्री नही करने की सख्त हिदायत दी गयी।

इस बावत हिंदुस्तान लिवर एजेंसी एवं लीगल कंसल्टेंसी टीम के सीनियर एडवोकेट हर्ष जोशी ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 16 दुकानों पर छापेमारी के दौरान लाखो रुपए मूल्य के हिंदुस्तान लिवर एजेंसी और लैक्मे कंपनी के नकली प्रोडक्ट जब्त करने की विधिवत कार्रवाई की गई। तो वही कई दुकानों में छापेमारी के दौरान कुछ भी नहीं मिलने पर टीम को बैरंग खाली हाथ वापस भी लौटना पड़ा। 

इस दौरान छापेमारी को लेकर कॉस्मेटिक और जेनरल स्टोर दुकानदारों के बीच हड़कम्प की स्थिति मची है और कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। जब्त नकली सामानों को शिकारपुर थाना में कागजी कार्रवाई के उपरांत छापेमारी टीम आपने साथ लेकर मुम्बई रवाना हो गयी।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks