Crime In Bettiah: बेतिया में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

शराबबंदी वाले राज्य में बेतिया पुलिस ने 47 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।

oreign liquor in Bettiah
शराबबंदी वाले राज्य में भारी मात्रा में शराब- फोटो : Reporter

Crime In Bettiah: पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही, पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब की खेप बेतिया की ओर ले जाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नौतन थाना क्षेत्र में छापेमारी की और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 08 पीएम गोल्ड, राॅयल स्टेग और आफिसर च्वाइस ब्रांड की 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने इस मामले में बरवत परसाईन निवासी मुन्ना कुमार और अवधेश कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों ही शराब तस्कर हैं।

नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और शराब की खेप कहां से आई थी और कहां ले जाई जा रही थी, इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट- आशिष कुमार

Editor's Picks