Bihar News : मंत्री रेणु देवी के भाई रवि की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने कोर्ट से लिया वारंट, कल घर पर चिपकाएगी इश्तेहार

Bihar News : बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार की मुश्किलें बढती जा रही है. पुलिस ने कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट ले ले लिया है. जिसके बाद कल उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया जायेगा....

Bihar News : मंत्री रेणु देवी के भाई रवि की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने कोर्ट से लिया वारंट, कल घर पर चिपकाएगी इश्तेहार
मंत्री के भाई की बढ़ी मुश्किलें - फोटो : SOCIAL MEDIA

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण पुलिस ने रवि कुमार उर्फ पीनू के खिलाफ कोर्ट से वारंट ले लिया है। कल पुलिस उसके घर इश्तेहार चिपगाएगी। शिवपूजन महतो नाम के व्यक्ति को मंत्री रेणु देवी के भाई ने हथियार के बल पर अपहरण किया था। इसके बाद अपने होटल में ले जाकर सादे स्टांप पेपर का जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद पीड़ित को छोड़ा था। 

इस मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद और पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपी पीनू और उसकी पत्नी का प्राथमिकी दर्ज किया था। जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था वो पिस्टल उसकी पत्नी श्रद्धा के नाम पर था। इसलिए पुलिस ने पति पत्नी दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया था। 

तीन दिनों से पीनू के सरेंडर की संभावना जताई जा रही थी। परसो पीनू कोर्ट मे सरेंडर के लिए आया था। लेकिन कोर्ट का टाइम आउट होने की वजह से सरेंडर नहीं कर सका था । उसके बाद कोर्ट परिसर से आरोपी गायब हो गया था। आज पुलिस ने उसके खिलाफ वारंट ले लिया है। कल पुलिस उसके घर पर इश्तहार चिपकायेगी।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks