BIHAR FLOOD : बगहा में बाढ़ पीड़ितों के लिए एसएसबी जवान आये आगे, मेडिकल कैम्प का किया आयोजन, पोषक आहार का किया वितरण

बाढ़ पीड़ितों की मदद

BETTIAH : बगहा में सशस्त्र सीमा बल 65 वीं वाहिनी बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के बीच राहत वितरण कर रही है। मेडिकल कैंप के साथ ही पीड़ितों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। बगहा के कैलाश नगर में सशस्त्र सीमा बल की ओर से राहत वितरण कैंप का आयोजन किया गया।

इस मौके पर कुमार फाउंडेशन के सहयोग से पौष्टिक आहार वितरण किया गया। वहीं चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज किया और मुफ्त दवा का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद बगहा की उपसभापति रश्मि रंजन शामिल हुई।

दरअसल एसएसबी ने बाढ़ के दौरान रेस्क्यू दल का गठन किया था। जो प्रभावित गांवों में पहुंच कर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही थी। कैलाश नगर के 800 परिवारों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। मेडिकल कैंप में भी इलाज के लिए भीड़ उमड़ी।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks