फतुहा में चुनाव प्रचार अभियान तेज, लोजपा रामविलास प्रत्याशी को मिल रहा जनता का समर्थन

फतुहा में चुनाव प्रचार अभियान तेज, लोजपा रामविलास प्रत्याशी

Patna - फतुहा विधानसभा सीट पर एनडीए ने अपनी चुनावी जंग को अब 'जनसंपर्क के महायुद्ध' में बदल दिया है। बुधवार को गठबंधन के दो प्रमुख चेहरे— लोजपा प्रत्याशी रूपा कुमारी और उनके प्रतिनिधि टुनटुन यादव—ने अलग-अलग मोर्चों पर सघन प्रचार कर विरोधियों को सीधे चुनौती दी। अब यह प्रचार सिर्फ़ वोट माँगना नहीं, बल्कि मतदाताओं के घर तक जाकर उनकी नब्ज़ टटोलने की एक सधी हुई रणनीति बन गया है।

टुनटुन यादव की धुआँधार 'ग्रामीण परिक्रमा':


टुनटुन यादव ने बुधवार को अपनी पूरी ऊर्जा ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित कर दी। कर्णपुरा, हरि सिंह टोला, चकबेटिया, सितजैनचक, बैटिया और खानपुर जैसे गाँव उनके जनसंपर्क का केंद्र बने। उन्होंने गाड़ियों का काफिला छोड़कर पैदल ही 'डोर-टू-डोर' अभियान चलाया। उनका फोकस सरकारी योजनाओं के जमीनी असर पर रहा। ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उन्होंने पूछा कि उन्हें सरकार की योजनाओं का कितना लाभ मिला है। टुनटुन यादव ने दावा किया कि हर घर से मिल रहा 'आशीर्वाद' यह स्पष्ट करता है कि फतुहा की जनता विकास की लकीर को और लंबी खींचने के लिए तैयार है और रूपा कुमारी की जीत ऐतिहासिक होगी।

रूपा कुमारी ने संभाली शहरी-निकटवर्ती कमान:

दूसरी ओर, उम्मीदवार रूपा कुमारी ने भी अपने समर्थकों के साथ चुनावी कमान थामे रखी। उन्होंने अलावलपुर और फतेहपुर में जनसंपर्क कर मतदाताओं को साधने का प्रयास किया। रूपा कुमारी ने खासकर महिला मतदाताओं से भावनात्मक अपील की और उन्हें भरोसा दिलाया कि विधायक बनने के बाद वह क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं की आवाज़ बनेंगी।