Bihar News: बेतिया में भीषण सड़क हादसा, कार बाइक की टक्कर में इंजीनियरिंग छात्र की मौत
Bihar News: प•चम्पारण के बगहा लौरिया मुख्य मार्ग एनएच 727 टेंगरा पुल के पास एक अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई
Bihar News: बगहा लौरिया के मुख्य मार्ग एनएच 727 पर स्थित टेंगरा पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक अनियंत्रित कार ने पीछे से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई।
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विद्यानंद पाल ने छात्र का उपचार किया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसी बेतिया रेफर कर दिया गया। हालांकि, रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।
मृतक छात्र की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी बड़गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र अंकित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, हादसे में शामिल दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- आशीष कुमार