Bihar News - बिहार के अस्पतालों में रैंकिंग की प्रक्रिया शुरू, राज्य स्वास्थ्य समिति ने बेतिया के अस्पतालों का किया निरीक्षण
Bihar News -मिशन कायाकल्प 2024-25 के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की चार सदस्यीय टीम द्वारा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण के साथ साथ मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के आधार पर अस्पताल को राज्य स्तर पर रैंकिंग मिलेगा और उसकी सुविधा बढ़ेगी ।
Bettiah - पश्चिम चम्पारण जिले के बगहा मिशन कायाकल्प के तहत राज्य स्वास्थ्य समिति की टीम द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का मूल्यांकन किया गया । मूल्यांकन के आधार पर अस्पताल को राज्य स्तर पर रैंकिंग मिलेगा और उसकी सुविधा बढ़ेगी ।
मिशन कायाकल्प 2024-25 के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति की चार सदस्यीय टीम द्वारा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण के साथ साथ मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के क्रम में अस्पताल के सभी वार्ड, वार्ड की स्थिति, वार्ड में बेड की स्थिति, बेड पर चादर, साफ सफाई, पानी एवं बिजली की व्यवस्था के साथ दवा, मरीजों को मिलने वाली सुविधा, अस्पताल स्थित औषधि वाटिका, अस्पताल परिसर में लगाए गये पौधे , रजिस्ट्रेशन काउंटर पर इलाज कैसे होता है, पैसा लिया जाता है या नहीं, पुराने भवन के पीछे का परिसर, माइनर ओटी, शौचालय की साफ सफाई, मरीजो से बातचीत तथा फायर के बारे में कर्मियों से बचाव की जानकारी का जायजा जांच टीम के द्वारा लिया गया ।
इसके अलावे टीम द्वारा नर्स स्टेशन पर दवा वितरण की जानकारी, निश्चय के दौरान पुरुषों के बारे में कार्यरत जीएनएम शालिनी कुमारी आदि से प्रसव के उपरांत, जच्चा बच्चा आदि के देखरेख के बारे में पूरी जानकारी लिया गया। इसके साथ ही मारी के बारे में भी कार्य चिकित्सा और जीएम, प्रबंधक से जानकारी प्राप्त किया। इसके साथ साथ अस्पताल वार्ड में दैनिक कार्य का लेखा जोखा भी मैनेजर से ली गई। टीम के मुख्य सदस्य डॉ. नामित ने बताया की अस्पताल का मिशन कायाकल्प से संबंधित एक - एक बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में व्यवस्था संतोषजनक है। रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को सौपी जाएगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट