Bihar News : बगहा में टल गया बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पत्थर से टकराई, 20 लोग नदी में डूबे, लोगों की तत्परता से बची जान

Bihar News : बिहार के बगहा जिले में आज बड़ा हादसा टल गया है. जहाँ यात्रियों से भरी नाव पत्थर से टकरा गयी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़िए आगे...

Bihar News : बगहा में टल गया बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव पत्थर से टकराई, 20 लोग नदी में डूबे, लोगों की तत्परता से बची जान
टल गया बड़ा हादसा - फोटो : ASHISH KUMAR

BETTIAH : बगहा में आज एक बड़ा हादसा टल गया है। जहाँ बगहा नगर थाना क्षेत्र के गोडियापट्टी के पास सवारी से भरी नाव के पत्थर से टकराने के कारण नाव दो हिस्से में फट गई। जिसके चलते नाव में सवार करीब 20 सवार गंडक में डूबने लगे। लेकिन नाव नदी के किनारे होने और सभी सवारों के तैराकी में निपुण होने के कारण सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। 

इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। हालाँकि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो नाव नगर के अग्रवाल वाटिका के पास से खुली थी और कुहासे के कारण आगे नहीं दिखने से नाव नदी किनारे एक पत्थर से टकरा गई। 

बताते चले कि प्रशासन के आदेश के बावजूद प्राइवेट नावों का परिचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बचा लिया गया है। उधर सभी यात्रियों के सुरक्षित बच जाने से लोगों ने राहत की साँस ली है।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट  

Editor's Picks