Bihar Politics: मंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी पर किया करारा हमला, कहा- विपक्ष के पास चार लोग भी नहीं हैं जो उन्हें समर्थन दे सकें
मंत्री रेणु देवी ने विपक्ष पर करारा हमला करते हुए कहा कि जनता एनडीए के साथ है और नीतीश जी के शासन में चारों ओर विकास हो रहा है, जिससे विपक्ष घबरा गया है
Bihar Politics: बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने तेजस्वी यादव से सवाल किया कि उनके पिता के शासन में चम्पारण की स्थिति क्या थी। बेतिया स्थित अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और वह मुद्दा विहीन हो चुके हैं। उन्होंने याद दिलाया कि आठ साल पहले उन्होंने दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और स्पष्ट किया कि उनका रवि कुमार उर्फ पिनू से कोई संबंध नहीं है, वे दोनों अलग-अलग हैं, फिर भी उनका नाम क्यों लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि आज जनता एनडीए के साथ है और नीतीश जी के शासन में चारों ओर विकास हो रहा है, जिससे विपक्ष घबरा गया है और वह किसी को भी बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। चंपारण की जनता आज एनडीए के साथ है, तो विपक्ष को जनता से यह पूछना चाहिए कि वे उन्हें क्यों नहीं समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के शासन में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं थीं, और उस समय लोग शाम 5 बजे ही अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते थे।
रेणु देवी ने तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि जब वह उपमुख्यमंत्री बने थे, तब उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार अपने उच्चतम स्तर पर पहुँच गया था। एनडीए सरकार में जो भी गलत करेगा, उसे दंडित किया जाएगा। एनडीए सरकार में न तो किसी को बचाया जाता है और न ही किसी को रोका जाता है। सरकार के अधिकारी अपने कार्य में निष्पक्षता से काम करते हैं। बिहार में कानून का शासन है। आज विपक्ष के पास चार लोग भी नहीं हैं जो उन्हें समर्थन दे सकें।
रिपोर्ट- आशिष कुमार