Bhagalpur Crime News - संदिग्ध स्थिति में मिली महिला की लाश ,परिजनों ने लगया दहेज के लिए हत्या का आरोप
Bhagalpur Crime News - भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की लाश मिली है। इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने अपने दमाद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।
Bhagalpur Crime News - भागलपुर जिलें के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई ।महिला की पहचान महबूब आलम की पत्नी यासमीन परवीन के रूप में हुई है।
महिला के शरीर पर कई जगह मिले जख्म के निशान
स्थानीय लोगों की सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ की । महिला के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिले हैं ।घटना की जानकारी मिलने पर यासमीन परवीन के परिजन महेशी गांव पहुंचे। यासमीन की मां ने बताया कि यासमीन की सास ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी रात में सोई है उठी नहीं है।
इसके बाद हम लोग यहां पूछे तो देखा की बेटी का शव पड़ा हुआ है यासमीन की मां ने अपने दामाद पर दहेज के लिए पीट-पीट कर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल सुलतानगंज थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट