Bihar IPS News: बिहार के 3 जिलों के SP ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड ,सिर्फ 5 दिन के भीतर किया ऐसा काम की हो पूरे प्रदेश में हो रहा नाम
डीआईजी ने अभियान में किसी किस्म की कोताही या अभियान में रस्म अदायगी जैसी बात नहीं होने देने की हिदायत दे रखी थी। नतीजा तीनों जगहों के पुलिस पदाधिकारियों ने तेवर कड़े किए।
Bihar IPS News: भागलपुर रेंज के भागलपुर, नवगछिया और बांका पुलिस ने 11 से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाते हुए गिरफ्तारी, इश्तेहार और कुर्की की कार्रवाई में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
डीआईजी विवेक कुमार के आदेश पर सख्त एक्शन
भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेक कुमार ने पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद ही तीनों जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि वे पांच दिवसीय विशेष समकालीन अभियान चलाकर वारंट, इश्तेहार और कुर्की की लंबित फाइलों का निष्पादन करें।
डीआईजी के निर्देश: अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही या रस्म अदायगी न हो।
तीनों जिलों के एसपी ने अपने-अपने थानेदारों को 11 से 15 दिसंबर तक अभियान को सख्ती से अपनी निगरानी में चलवाया।
अभियान का प्रभाव
कुल गिरफ्तारियां: 466 अपराधी
भागलपुर: 141 अपराधी
बांका: 245 अपराधी
नवगछिया: 80 अपराधी
यह 10 सालों में रिकॉर्ड गिरफ्तारी मानी जा रही है।
लंबित फाइलों का निपटारा
इस अभियान के दौरान तीनों जिलों में वारंट, इश्तेहार और कुर्की के दबे हुए मामलों को तेजी से निपटाया गया:
कार्रवाई का प्रकार मामलों की संख्या
जमानती वारंट 2332
गैर-जमानती वारंट 2263
इश्तेहार 365
कुर्की 218
समन 526
स्थायी वारंट 15
एसपी की रिपोर्ट और भविष्य की कार्रवाई
भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार, बांका एसपी डॉ. सत्य प्रकाश और नवगछिया एसपी पूरन झा ने अभियान की रिपोर्ट डीआईजी को सौंपी। डीआईजी का निर्देश: 30 दिसंबर 2024 तक सभी वारंट, इश्तेहार, कुर्की और समन के लंबित मामलों का निपटारा सुनिश्चित करें।