BIHAR CRIME NEWS : भागलपुर में 4 लाख रुपए का ब्राउन शुगर पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

BIHAR CRIME NEWS : भागलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने ब्राउन सुगर की बड़ी खेप बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया है...पढ़िए आगे

ब्राउन शुगर की खेप बरामद
ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार - फोटो : ANJANI KASHYAP

BHAGALPUR : भागलपुर के शिवनारायणपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर एक ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसका नाम रूबल शेख है। गिरफ्तार शख्स मालदा का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसके पास से 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसकी कीमत चार से पांच लाख रूपए आंकी गई है। 

उसकी निशानदेही पर मथुरापुर पंचायत के कारीकादो से मोहम्मद अफरीदी के घर छापेमारी किया गया। जहां से पुलिस एक लाख 43 हजार 320 रूपए और ड्रोन कैमरा के साथ एक मोबाईल बरामद किया है। वहीं डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया इसकी सूचना बहुत दिनों से मिल रही थी। बहुत जल्द इन लोगो का नेटवर्क खत्म कर दिया जाएगा। 

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू अर्जुन कुमार गुप्ता, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक जयनाथ राय, पुलिस निरीक्षक विपीन प्रसाद यादव, अवर निरीक्षक केदार साह, सैफ सत्येंद्र सिंह, सैफ रतन कुमार घोष शामिल थे। 

भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट 


Editor's Picks