Bihar News - लव मैरेज के बाद एसडीओ के ड्राईवर को पड़ोसन से हो गयी मोहब्बत, पत्नी लगा रही दर दर की गुहार, कहा- नहीं हो रही कार्रवाई

Bihar News - भागलपुर के रहने वाले दिलीप राय का लव मैरेज के 12 साल बाद पड़ोसन से टांका भिड़ गया । जिसके बाद उसकी पत्नी महिला थाना पहुंच गई ।

पड़ोसन से भिड़ा टांका
पड़ोसन से भिड़ा टांका - फोटो : बालमुकुंद

Bihar News - भागलपुर का दिलीप राय 12 साल पहले दिल्ली नौकरी करने गया। इसी दौरान उसकी आंखे पायल  से चार हो गई। फिर मोहब्बत की रेलगाड़ी ऐसे चली कि प्रेम विवाह के जंक्शन पर जाकर ही रूकी। जी हां प्रेम इतना प्रगाढ़ हुआ कि दोनों ने आजीवन एक दुसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा ली। लेकिन दुर्भाग्य देखिये की यह मोहब्बत कुछ ही दिनों में दम तोड़ने लगा और दिलीप राय की पत्नी पायल महिला थाना पहुँच गयी। 

इस मामले को लेकर दिलीप राय की पत्नी पायल देवी ने बताया कि हमारी शादी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोनू धाम तढिया निवासी दिलीप राय से हुई थी। 12 साल पहले जब दिलीप राय दिल्ली में जॉब किया करता था। अब वह भागलपुर एसडीओ का गाड़ी चलाता है और उसका घर के पास के पड़ोसन से टांका भीड़ गया है।  जिस कारण मुझ पर गलत इल्जाम लगाकर रिश्ता तोड़ना चाहता है। इस मुख्य कारण यह है कि शादी के 12 साल बाद भी मुझे एक भी बच्चा नहीं हैं। पीड़िता ने बताया कि मामले को लेकर कुछ महीने पहले जगदीशपुर थाना में बुलाया गया था। जहां मुझे थानेदार ने नाक रगड़वा कर माफी मंगवाया । 

उसके बावजूद दिलीप राय हमें साथ नहीं रखना चाहता। आज मैं न्याय की गुहार लगाने भागलपुर महिला थाना पहुंची हूं। जहां से मुझे यह कहकर जाने को बोला गया की मैडम अभी छुट्टी पर है। 18 तारीख को आना तुम्हारा केस दर्ज कर लिया जाएगा। पायल देवी ने कहा की  मुझे लगता है एसडीओ का ड्राइवर का प्रभाव होने के चलते हमें दर-दर भटकना पड़ रहा है।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट

Editor's Picks