Bihar News : स्मैक की तस्करी करनेवाले सिपाही से दारोगा की दोस्ती पड़ी भारी, साथ में गाँव आने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार

Bihar News : तस्कर सिपाही के साथ गाँव आ रहे दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दारोगा अपनी सफाई देते रहे की उन्हें तस्करी का पता नहीं है. अब परिजनों ने डीआईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है...पढ़िए आगे

Bihar News : स्मैक की तस्करी करनेवाले सिपाही से दारोगा की दोस्ती पड़ी भारी, साथ में गाँव आने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, परिजनों ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार
फंस गए दरोगा जी - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : झारखंड के धनबाद जिले में कार्यरत सिपाही दीपांकर कुमार स्मैक कारोबारी निकला है। स्मैक कारोबारी सिपाही के साथ झारखंड के धनबाद जिले में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार यादव बूरी तरह से फँस गये हैं। इसी कड़ी में आरोपी सब- इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार यादव के परिजन आवेदन लेकर न्याय की गुहार लगाने डीआईजी कार्यालय पहुंचे। 

न्याय की गुहार लगाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि झारखंड के धनबाद जिले में उपेन्द्र कुमार यादव पदस्थापित थे। जिनकी सेवा 31 दिसम्बर 2024 को समाप्त होने वाला था। सेवानिवृत्ति की औपचारिकता पूरी करने के लिए सब- इंस्पेक्टर पत्नी को लाने के लिए उसी गांव के निवासी स्मैक कारोबारी सिपाही दीपांकर कुमार के गाड़ी पर सवार होकर उसी के साथ घर आ रहे थे। इसी क्रम में खीरीबांध के समीप पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी से पुलिस द्वारा 920 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। जिसकी जानकारी सब -इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार यादव को नहीं था‌‌। किन्तु पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार यादव को अभियुक्त बनाकर जेल भेज दिया गया है। 

वहीं परिजनों का कहना है कि सिपाही के काले कारनामे से आरोपी उपेन्द्र कुमार यादव अनजान थे। उन्होंने कहा की उपेन्द्र यादव निर्दोष है। सब- इंस्पेक्टर कभी भी किसी प्रकार के असामाजिक तत्वों या अनैतिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर न्याय की मांग की गयी है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Editor's Picks