BHAGALPUR NEWS - सुबह सुबह पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी जा रहे पांच साल की बच्ची की करंट से मौत, बिजली विभाग पर फूटा लोगों का गुस्सा

BHAGALPUR NEWS - आंगनबाड़ी पढ़ने जाने के क्रम में 5 वर्षीय बच्ची का बिजली लगने से मौत हो गई। जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटनाहुई है।

BHAGALPUR NEWS - सुबह सुबह पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी जा रहे पांच साल की बच्ची की करंट से मौत, बिजली विभाग पर फूटा लोगों का गुस्सा
करंट से बच्ची की मौत।- फोटो : बालमुकुंद कुमार

BHAGALPUR -  जिला के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर में सोमवार के सुबह 10:00 बजे आंगनबाड़ी पढ़ने जाने के क्रम में 5 वर्षीय बच्ची का बिजली लगने से मौत हो गई। मृतक का पहचान मोहनपुर निवासी बस की मंडल के 4 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी के रूप में की गई है। 

 वहीं बच्ची की मौत को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटनाहुई है। बिजली विभाग के द्वारा जो तार बिछाया गया है उसमें सीमेंट के जगह एक लोहे का पोल इस्तेमाल किया गया है जिसमें अक्सर करंट आते रहता है। इसकी शिकायत बिजली विभाग लाइन मैन दिलीप कुमार को कई बार किया गया था।

पैसे नहीं देने के कारण मांग को किया अनदेखा

उनके द्वारा पैसे का डिमांड किया जाता है पैसा नहीं देने के वजह से लोहे का पोल चेंज नहीं किया गया है और आज लोहे के पोल में बच्ची को शर्ट जाने से करंट लगा जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मौके पर गोराडीह थाना पुलिस ने पहुंच कर सबको अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर

Editor's Picks