Bihar news airport: बिहार इन 10 जिलों से विमान सेवा शुरू,जल्द बनेंगे एयरपोर्ट,सरकार ने किया एलान
उड़ान योजना 5.2 के तहत बिहार के 10 जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Bihar news airport: बिहार में हवाई सेवाओं का जल्द ही बड़े स्तर पर विस्तार होने वाला है। केंद्र सरकार की उड़ान 5.2 योजना के तहत राज्य के 10 जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। इस योजना की घोषणा 10 दिसंबर 2024 को राज्यसभा में की गई।
योजना का उद्देश्य और लाभ
छोटे विमानों की सेवाएं शुरू की जाएंगी। इससे आम लोगों की यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी। बिहार सरकार से हवाई अड्डों के विकास के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।
चयनित जिले और शहर
उड़ान 5.2 योजना के तहत जिन जिलों और शहरों का चयन किया गया है, उनमें शामिल हैं:
सुल्तानगंज (भागलपुर)
वीरपुर (सुपौल)
वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण)
मुंगेर
मुजफ्फरपुर
राजगीर (नालंदा)
रक्सौल (पूर्वी चंपारण)
छपरा (सारण)
मधुबनी
विमानों की क्षमता
राज्यसभा में जब इन क्षेत्रों से उड़ान भरने वाले विमानों की क्षमता को लेकर सवाल किया गया तो नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर 20 सीटों से कम क्षमता वाले विमानों की उड़ानें संचालित होंगी। छोटे विमानों की सेवा से स्थानीय यात्रियों को कम दूरी की यात्रा में अधिक सहूलियत मिलेगी।
बिहार सरकार की पहल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि राज्य के हर 200 किलोमीटर पर एक हवाई अड्डा होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया है।