Accident In Bhagalpur: भागलपुर बायपास पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर, तीन की हालत गंभीर
भागलपुर जिले के मासूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसनपुर चौक के आगे बायपास पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Accident In Bhagalpur: भागलपुर जिले के मासुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किसनपुर चौक के पास बायपास पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल सभी लोग जामुई जिले के झाझा के रहने वाले हैं और वे भागलपुर से अपने घर जा रहे थे। हादसे के समय स्कॉर्पियो भागलपुर की ओर से आ रही थी और ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया।
बताया जाता है कि हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक मौके से फरार हो गया।घायलों के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, वे सभी जामुई झाझा के रहने वाले हैं और अपने घर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- बाल मुकुंद शर्मा