DOWRY MURDER - ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मृतका के परिवार ने लगाया पीट कर हत्या का आरोप
DOWRY MURDER - भागलपुर में दहेज के लिए एक विवाहिता की पीटकर हत्या कर दी है। मामले में मृतका के परिवार ने दामाद और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

BHAGALPUR - भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। महिला की पहचान यासमीन परवीन पति महबूब आलम के रूप में हुई है। महिला के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान भी मिले हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर सुलतानगंज थाना पुलिस पहुंची और परिजनों से पूछताछ की।
वहीं घटना की जानकारी मिलने पर यासमीन परवीन के परिजन महेशी गांव पहुंचे। यासमीन की मां ने बताया कि यासमीन की सास ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी रात में सोई है, उठी नहीं है। इसके बाद हम लोग यहां पूछे तो देखा की बेटी का शव पड़ा हुआ है।
यासमीन की मां ने अपने दामाद पर दहेज के लिए पीठ पीठ कर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल सुलतानगंज थाना की पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाईमेंजुटगईहै।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर
Editor's Picks