Bihar Politics: खाली कुर्सियों के आगे भाषण देते रहे जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे भागलपुर
जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के भाषण के दौरान सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गईं। सम्मेलन के दौरान उमेश कुशवाहा ने भले ही अपना भाषण जारी रखा, लेकिन खाली कुर्सियों के सामने उनका यह भाषण चर्चा का विषय बन गया।
Bihar Politics: नवगछिया में आयोजित जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के भाषण के दौरान सैकड़ों कुर्सियां खाली रह गईं। सम्मेलन के दौरान उमेश कुशवाहा ने भले ही अपना भाषण जारी रखा, लेकिन खाली कुर्सियों के सामने उनका यह भाषण चर्चा का विषय बन गया। जब प्रदेश अध्यक्ष अपने संबोधन में पार्टी की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी योजनाओं का उल्लेख कर रहे थे, तब उनके सामने सैकड़ों कुर्सियां खाली पड़ी थीं। यह दृश्य वायरल हो गया।
इस सम्मेलन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा मंच से लोगो को संबोधित कर रहे और वहीं उनके सामने आगे की कुछ लाइनों को छोड़ कर सभी कुर्सियां खाली पड़ी थीं।
बता दें कि, जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन जिस इलाके में आयोजित किया गया था। वह क्षेत्र जदयू विधायक गोपाल मंडल और जदयू पार्टी का गढ़ माना जाता है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा अपने तय समय से काफी देर में पहुंचे। जब उनका आगमन हुआ तो उस समय तक सभी कुर्सियां भड़ी हुई थी लेकिन जब प्रदेश अध्यक्ष संबोधन देने पहुंचे तो आगे कुर्सियों को छोड़ कर अधिकांश कुर्सियां खाली हो गई थीं।
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप