Bihar News: भागलपुर में मां काली का भव्य विसर्जन जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भागलपुर में मां काली के प्रति श्रद्धालुओं का भारी उत्साह देखने को मिला। 36 घंटों तक चलने वाले इस भव्य विसर्जन जुलूस में लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रात 8 बजे शुरू हुए इस जुलूस में बुढ़िया काली प्रतिमा का विशेष महत्व रहा।

Bihar News:  भागलपुर में मां काली का भव्य विसर्जन जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Bihar News: भागलपुर शहर में मां काली के जयकारों से गूंज उठा, जब 36 घंटों तक चलने वाला भव्य विसर्जन जुलूस रात 8 बजे शुरू हुआ। प्रसिद्ध बुढ़िया काली प्रतिमा को वेदी से उठाए जाने के साथ ही करीब 70 हजार श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। डीजे की धुन पर युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ नृत्य किया।

जुलूस रात 12 बजे तातारपुर चौक और रात 1 बजे स्टेशन चौक पहुंचा। यहां आरती के बाद जुलूस आगे बढ़ा, जिसमें बुढ़िया काली प्रतिमा के नेतृत्व में लगभग 100 अन्य प्रतिमाएं शामिल थीं।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं जुलूस का निरीक्षण किया। जुलूस की सुरक्षा के लिए एसएसबी, बीएमपी, सिएट कमांडो और स्थानीय पुलिस बल तैनात किए गए थे।

बुढ़िया काली प्रतिमा का विसर्जन और विदाई दर्शन देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह था। यह जुलूस भागलपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा 

Editor's Picks