बिहार पर बड़ा खतरा! नेपाल की जेलों से भागे सैंकड़ों कैदी, एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर कई को पकड़ा

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है। इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और तीन बंगाल में पकड़े गए। यह संख्या अभी भी बढ़ रही है.

Prisoners escaped from Nepal jail to Bihar- फोटो : news4nation

Bihar News: नेपाल में चल रहे सियासी और राजनयिक संकट के कारण उपद्रव, हिंसा, बवाल का फायदा उठाकर जेलों में बंद कैदी भी फरार हो रहे हैं. वहीं कैदियों के फरार होने से बिहार सहित नेपाल से लगती भारतीय सीमाओं वाले राज्यों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. कैदियों के जेल से भागने के बाद सुरक्षित पनाहगाह तलाशने के लिए बिहार जैसे राज्यों में प्रवेश करने का खतरा मंडरा रहा है. इस सम्भावित खतरे को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने सीमाई इलाकों में न सिर्फ चौकसी बढ़ा रखी है बल्कि अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है.


अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गुरुवार सुबह तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को पकड़ा है. इनमें से 22 कैदी उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर, 10 बिहार में और तीन बंगाल में पकड़े गए. यह संख्या अभी भी बढ़ रही है.  नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान देशभर की विभिन्न जेलों से 7,000 से अधिक कैदी फरार हो गए हैं. 


वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पश्चिमी नेपाल की एक जेल में सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प में कम से कम पांच किशोर बंदियों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नौबस्ता सुधार गृह में मंगलवार रात सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई झड़प में पांच किशोर कैदियों की मौत हो गई, चार अन्य घायल हो गए. घटना के दौरान जेल के 585 कैदियों में से 149 और किशोर गृह के 176 बंदियों में से 76 भाग गए. वहीं नेपाल के रामेछाप जिला जेल में कैदियों ने भागने की कोशिश की जिसके बाद सेना ने गोलीबारी की जिसमें 12-13 कैदी घायल हो गए.


गौरतलब है कि नेपाल में सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद पूरे देश में युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा.  26 सोशल मीडिया एप को बैन के विरोध में Gen-Z सड़कों पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया. संसद भवन से लेकर कई सरकारी इमारतों को लोगों ने आग के हवाले कर दिया.