Delhi Vidhansabha Chunav: चुनाव में उम्मीदवार होने के बावजूद ये नेता अपने लिए वोट नहीं डाल सकेंगे, जानें इसके पीछे का कारण

दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव में कुछ नेताओं को अपनी ही सीट पर मतदान करने का अधिकार नहीं है। पढ़िए..

Delhi Assembly Elections
ये नेता अपने लिए वोट नहीं डाल सकेंगे- फोटो : social Media

Delhi Vidhansabha Chunav:  दिल्ली विधानसभा चुनावों में प्रत्याशियों के लिए एक महत्वपूर्ण नियम है कि उन्हें उस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होना आवश्यक है, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं। इसका मतलब यह है कि यदि कोई व्यक्ति किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है, तो वह उस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकता है लेकिन अपने लिए वोट नहीं डाल सकेगा।

निगम और लोकसभा चुनावों के नियम

बता दें नगर चुनावों में प्रत्याशी को उसी वार्ड का मतदाता होना आवश्यक होता है, जिसमें वह चुनाव लड़ रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव या विधानसभा चुनाव में कोई भी भारतीय मतदाता किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकता है। इस प्रकार, दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को अपनी निर्वाचन क्षेत्र की पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र) के अनुसार ही मतदान करने का अधिकार होता है।

कई प्रत्याशियों की स्थिति

इस बार कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहां के मतदाता नहीं हैं। जंगपुरा से आप प्रत्याशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र, करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा घोंडा विधानसभा, मुस्तफाबाद से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट, करावल नगर सीट, भाजपा के करोल बाग से प्रत्याशी दुष्यंत गौतम कोंडली विधानसभा सीट के मतदाता हैं।

कालका सीट से उम्मीदवार भाजपा के रमेश बिधूड़ी तुगलकाबाद सीट से और कांग्रेस की अलका लांबा मादीपुर सीट से मतदाता हैं जबकि वे अन्य क्षेत्रों के चुनाव लड़ रही हैं। इसी तरह अन्य कई प्रत्याशियों की स्थिति भी ऐसी ही है।यहीं नहीं संगम विहार से बीजेपी प्रत्याशी चंदन कुमार देवली विधानसभा के मतदाता हैं तो संगम विहार से कांग्रेस के उम्मीदवार हर्ष चौधरी तुगलकाबाद से प्रत्याशी हैं।

ये नेता अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दे सकेंगे लेकिन अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे।  दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव में कुछ नेताओं को अपनी ही सीट पर मतदान करने का अधिकार न होने का कारण उनके निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता न होना है।







Editor's Picks