अरविंद केजरीवाल बनेंगे राज्यसभा सांसद ! आप सांसद के इस्तीफा देने से खाली हुई सीट होगा बड़ा खेला, जानिए कब तक होगा कार्यकाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जल्द ही राज्यसभा सांसद के तौर पर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. आप सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफा देने से खाली हुई सीट पर अब केजरीवाल बड़ी जिम्मेदारी ले सकते हैं.
Arvind Kejriwal : राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने आधिकारिक तौर पर राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने पंजाब के लुधियाना वेस्ट सीट से विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी. विधायक बनने के बाद अब संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधायक बनने के बाद उन्होंने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को इस्तीफा सौंपा, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की पंजाब कोटे से राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है.
अरोड़ा ने अपने त्यागपत्र में कहा, “राज्यसभा के सदस्य के रूप में सेवा करना और राष्ट्रीय स्तर पर विधायी प्रक्रिया में योगदान देना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।” उन्होंने चेयरमैन, साथी सदस्यों और पंजाब के लोगों को उनके प्रति दिखाए गए विश्वास और समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।
अरविंद केजरीवाल जाएंगे राज्यसभा !
संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर अब आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं. बुधवार 2 जुलाई यानि आज अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं. अब पंजाब से खाली राज्यसभा सीट से किसकी एंट्री होगी, इसकी चर्चा भी तेज हो गयी है. हालांकि राज्यसभा जाने वाले में पंजाब के प्रभारी बनाए गए मनीष सिसोदिया समेत पंजाब के अन्य आप नेताओं का नाम भी चर्चा में है.
आप को मिली उपचुनाव में जीत
बता दें कि पंजाब और गुजरात दोनों राज्यों में उपचुनाव में मिली जीत को लेकर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि गुजरात-पंजाब में जीत का ये संदेश है कि देश को बीजेपी से मुक्ति दिलाने में सिर्फ ‘‘आप’’ ही सक्षम है.
2022 में बने थे सांसद
संजीव अरोड़ा ने 10 अप्रैल, 2022 को राज्यसभा में पदभार ग्रहण किया था. उनका कार्यकाल वर्ष 2028 के अप्रैल महीने तक है. ऐसे में अभी करीब ढाई वर्ष से ज्यादा उनका कार्यकाल शेष है. इसलिए अब उनकी जगह अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की चर्चा है जो फ़िलहाल दिल्ली चुनाव में मिली आप की हार के बाद आप को मजबूत करने में लगे हैं.