इलेक्ट्रॉनिक सिटी को दिया रतन का नाम, असम सीएम ने दिवंगत उद्योगपति के सम्मान में लिया बड़ा फैसला

देश के बड़े उद्योगपति रहे स्व. रतन टाटा को असम सरकार ने श्रद्धांजलि देते हुए बन रहे जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी का नाम उनके नाम पर करने का फैसला लिया है। आज सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी घोषणा की है।

इलेक्ट्रॉनिक सिटी को दिया रतन का नाम, असम सीएम ने दिवंगत उद्योगपति के सम्मान में लिया बड़ा फैसला

N4N DESK - - असम के हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने जगीरोड इलेक्ट्रॉनिक सिटी का रतन टाटा के नाम पर करने का फैसला लिया है। इसकी घोषणा खुद असम सीएम ने की है। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ दिवंगत उद्योगपति को श्रद्धांजलि दी गई है। यह फैसला असम कैबिनेट की बैठक में लिया गया।  बता दें कि रतन टाटा का बीते साल निधन हो गया था। 

दो विश्वविद्यालय शुरू करने की घोषणा

कैबिनेट बैठक के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “आज, हमने दो समझौता ज्ञापनों को मंजूरी दे दी है, जिन पर असम में दो विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एडवांटेज असम 2.0 में हस्ताक्षर किए गए थे – एक सिपाझार में और दूसरा तिनसुकिया में और विधेयक विधानसभा में पेश किए जाएंगे।

सात विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी

कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “असम कैबिनेट ने आज कई विधेयकों को मंजूरी दी है, जिन्हें असम विधानसभा में पेश किया जाएगा, जिनमें कुछ नए विश्वविद्यालय शामिल हैं – शिवसागर विश्वविद्यालय, उत्तर लखीमपुर विश्वविद्यालय, नागांव विश्वविद्यालय, स्वाहिद कनकलता बरुआ राज्य विश्वविद्यालय, जगन्नाथ बरुआ विश्वविद्यालय, गुरुचरण विश्वविद्यालय और बोंगाईगांव विश्वविद्यालय।

Editor's Picks