Ara Accident: भोजपुर आरा में खेत में चारा लाने गए किसान की डूबने से मौत!परिवार में मातम का माहौल
Ara Accident: भोजपुर जिले के आरा में चारा लाने गए किसान की पानी में डूबकर मौत हो गई। हादसा तेज बहाव में पैर फिसलने से हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Ara Accident: आरा में मवेशी के लिए चारा लाने गए किसान की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी एवं मौके पर पहुंचे परिजनों ने पानी में शव को तैरता देख मृतक की पहचान की। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाद की सनदिया गांव के रहने वाले पुराण राम पिता रामनाथ राम बड़की संनदिया खेत में चरलने गए थे। तभी पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि वह पशु का चारा लेने के लिए गए हुए थे तभी तेज बहन के कारण पैर फिसलने से उनकी डूबने से मौत हो गई। इसके बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहरा मच गया है
भोजपुर आरा से आशीष कुमार की रिपोर्ट