वेडिंग सीजन में 11 दिन बैंकों की रहेगी छुट्टी, RBI ने मई महीने के लिए जारी की सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट
Bank Holidays May 2025 List: मई 2025 में पूरे 11 दिन बैंक बंद रहेंगे. ये संख्या अलग-अलग राज्यों में एक जैसी नहीं रहेगी. RBI ने मई महीने के लिए सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है

N4N डेस्क: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और खरीदारी भी बढ़ जाती है. इसी बीच भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ने मई महीने के लिए सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. अप्रैल का महीना खत्म होने को है और फिर मई महीने की शुरुआत हो जाएगी. अगले महीने कई अवसर है, जिसके कारण बैंक बंद रहने वाले हैं. आरबीआई की लिस्ट में क्षेत्रीय और राज्य दोनों स्तर की छुट्टियों को शामिल किया गया है. इसलिए समय रहने आप अपने लेन-देन से जुड़े काम निपटा लें, जिससे आपको बाद में परेशानी न हो. आपको कोई परेशानी न हो इसलिए लिस्ट को अच्छी तरह देख कर लें. यह छुट्टी एक राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होगी. बैंक बंद होने पर आप ऑनलाइन पेमेंट का सराहा ले सकते हैं.
बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 मई- मजदूर दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे
2 मई- गुरु रबीन्द्रनाथ जयंती का अवकश (पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर)
4 मई- रविवार की वजह से देश भर में अवकाश
10 मई- दूसरा शनिवार
11 मई- रविवार की छुट्टी
12 मई- बुद्ध पूर्णिया (अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड आदि में अवकाश)
16 मई- राज्य दिवस की वजह से सिक्किम में छुट्टी
18 मई- रविवार की छुट्टी
24 मई- चौथा शनिवार
25 मई- रवविार की छु्ट्टी
26 मई- काजी नजरूल इस्लाम जयंती (त्रिपुरा में छुट्टी)