Earthquake: होली के दिन भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, मच गई अफरा-तफरी, डरकर घरों से भागे लोग

Earthquake: होली के दिन,भारत में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.2 रिक्टर स्केल पर थी।

Earthquake
होली के दिन भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती- फोटो : social Media

Earthquake:  होली के दिन,भारत में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.2 रिक्टर स्केल पर थी। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह घटना विशेष रूप से लद्दाख और कारगिल क्षेत्रों में भी महसूस की गई। 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह लद्दाख के कारगिल में 5.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसके झटके जम्मू और कश्मीर में भी अनुभव किए गए। यह भूकंप सुबह 2:50 बजे 15 किलोमीटर की गहराई पर आया। जम्मू और श्रीनगर में  झटके महसूस किए। लेह और लद्दाख दोनों ही देश के भूकंपीय क्षेत्र-IV में स्थित हैं, जो यह दर्शाता है कि ये भूकंप के दृष्टिकोण से अत्यधिक संवेदनशील हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालयी क्षेत्र में होने के कारण, लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

जम्मू-कश्मीर एक भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, जो हिमालय पर्वतमाला के निकट स्थित है। यहां पर अक्सर भूकंप आते हैं क्योंकि यह क्षेत्र टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियों के कारण सक्रिय रहता है। लद्दाख और कारगिल जैसे क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की भूगर्भीय गतिविधियां देखी जाती हैं।

भूकंप की तीव्रता आमतौर पर रिएक्टर स्केल पर मापी जाती है। यदि भूकंप की तीव्रता 5.0 या उससे अधिक होती है, तो इसे सामान्यतः “मध्यम” माना जाता है, जबकि 6.0 या उससे अधिक को “तेज” माना जाता है। इस प्रकार के भूकंप अक्सर नुकसान पहुंचा सकते हैं, विशेषकर उन क्षेत्रों में जहां इमारतें कमजोर हैं।


Editor's Picks