Budget Session:लोकसभा और राज्यसभा में गूंजी महाकुंभ भगदड़ की गूंज, विपक्ष ने की जमकर नारेबाजी
बजट सत्र के तीसरे दिन, लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी सांसदों ने इस घटना को लेकर जोरदार नारेबाजी की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस विषय का उल्लेख किया गया था और सांसदों को इसे चर्चा के दौरान उठाने का अवसर दिया
Budget Session: विपक्षी सदस्यों ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष ने नारेबाजी की और महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की।
बजट सत्र के तीसरे दिन, लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्षी सांसदों ने इस घटना को लेकर जोरदार नारेबाजी की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस विषय का उल्लेख किया गया था और सांसदों को इसे चर्चा के दौरान उठाने का अवसर दिया जाएगा। इसके बावजूद, विपक्षी सदस्य लगातार नारे लगाते रहे और सरकार से जवाब मांगते रहे।
लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, "इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था। आप लोग इस विषय को अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठा सकते हैं।उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसमें सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकती है। बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन की कार्यवाही को सुचारू रखने की अपील की।उन्होंने कहा, यदि आपको जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है, तो वही कार्य करें। लेकिन यदि आप सदन की कार्यवाही चलाना चाहते हैं, तो अपनी सीट पर बैठें।" विपक्षी दलों के सदस्यों ने 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'मोदी सरकार शेम शेम' के नारे लगाए।
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की जान चली गई। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों की सही संख्या नहीं बताई।