Baba Vanga Prediction: 2025 में गर्मी को लेकर बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी का दिखने लगा असर! क्या सच होगा ये....
इतनी गर्मी पड़ेगी कि उसे बर्दाश्त करते हुए लोगों की हिम्मत जवाब दे जाएगी। पारा 52 के पार पहुंच सकता है और आसमान से बरसती गर्मी लोगों को झुलसा देगी।

N4N डेस्क: दुनिया की चन्द बेहद चर्चित और प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओ में शुमार बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा को उनकी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. उनका जन्म 1911 में हुआ था। छोटी उम्र में ही दुर्घटना पर उन्होंने अपनी दोनों आंख खो दी थी और 1996 में उनकी मृत्यु हुई थी. बिना आखों के भी भविष्य को लेकर उन्होंने अपने जन्म के 200 से 400 साल पहले तक की भविष्यवाणी की है.अब तक उनकी कई भविष्यवाणियों बेहद सटीक और सच साबित हो चुकी है. फिर चाहे वो इंदिरा गांधी की हत्या हो या फिर जिसमें 9/11 जैसे हमले के अलावा कोरोना महामारी जैसे वायरस अटैक का भी जिक्र हो या कई प्राकृतिक आपदाएं या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध।
हालांकि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं होते हैं लेकिन इसके बावजूद उनकी ओर से की गई भविष्यवाणियों को झूठ नहीं कहा जाता है. ऐसे में लोगों के मन में बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर यकीन करने लगे हैं. अपनी मौत से पहले वेंगा ने एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी जो अब सच होती नजर आ रही है. लोगों को इस बात का भी डर सता रहा है कि क्या उनकी आसमान से आग बरसने वाली भविष्यवाणी भी तो सच नहीं होगी.उनकी भविष्यवाणियों को लेकर लोग काफी दिलचस्पी रखते हैं.आइए जान लेते हैं कि आखिर वर्ष 2025 खातिर क्या है बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी....
देश में लगातार बढ़ रहा है गर्मी का कहर
अब आप देखिए न अप्रैल के महीने में गर्मी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया है. मई का महीना आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन अभी से गर्मी का कहर टूटने लगा है, पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप है. इससे लोगों को रोजाना के काम करने में काफी दिक्कत हो रही है. लोग भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. कड़ी धूप में निकलने से पहले लोग पूरा एहतियात बरत रहे हैं। मई जून की गर्मी के बारे में तो सोचने मात्र से ही डर लग रहा है.भीषण गर्मी और बढ़ती तपिश के साथ ही बाबा वेंगा के भविष्यवाणियों को सटीक माना जा रहा है.
2025 में गर्मी को लेकर भविष्यवाणी
विदित हो कि बाबा वेंगा ने साल 2025 में पड़ने वाली गर्मी को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि इस साल इतनी गर्मी पड़ेगी कि उसे बर्दाश्त करते हुए लोगों की हिम्मत जवाब दे जाएगी। पारा 52 के पार पहुंच सकता है और आसमान से बरसती गर्मी लोगों को झुलसा देगी. विदित हो की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि बीते सालों की तुलना में इस साल औसत से काफी ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है.यानी देश में इस बार हीट वेव का प्रकोप बीते सालों की तुलना में ज्यादा होगा. सूरज की तपिश और चिलचिलाती धुप का कहर लगतार बाधा रहा है. हालात लगातार बिगड़ रहे है. राज्यों ने हीट वेव एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.अब बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले समय में पारा पचास का आकडा पार करता नज़र आ रहा है.इस स्थिति में और भी बदलाव होगा. जिसके कारण स्थिति बिगड़ सकती है.