Terrorist attack- जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पर्यटकों पर किया हमला, एक की मौत, सुरक्षा बलों ने संभाला मोर्चा
Terrorist attack- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों पर्यटकों के समूह पर हमला किया है। जिसमें कई पर्यटक घायल हो गए। वहीं एक पर्यटक की मौत हो गई है।

N4N Desk - बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से सामने आई है, जहां आतंकवादियों ने पर्यटकों के ग्रुप पर हमला किया है। इस हमले में एक की मौत हो गई है। वहीं पांच पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें तीन स्थानीय हैं। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
पहलगाम में हुआ हमला
आतंकियों का यह हमला पहलगाम में किया गया है। पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए पर्यटकजाते हैं. जहां पहले से छुपे हुए आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे में मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि आतंकी पहले लोगों से नाम पूछ रहे थे, फिर उन्हें गोली मारने लगे।
सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा
मौके पर सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है। वहीं, जानकारी है कि घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है।
J&K के पूर्व DGP एसपी वैद ने दिया बयान
घटना को लेकर डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमला चिंताजनक खबर है। कुछ समय में अमरनाथ यात्रा भी आने वाली है और पहलगाम में ही बेस कैंप है। प्रदेश में टूरिज्म अभी पीक पर है। क्योंकि भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
ज्यादातर आतंकी टूरिस्ट पर हमला नहीं करते है। क्योंकि इसे स्थानीय लोगों के व्यापार पर असर पड़ेगा।ये पर्यटक जहां पहुंचे थे वो पहाड़ की ऊंचाई थी, सभी जगह पुलिसवाले नहीं पहुंच सकते। आतंकी को मौका मिला और उन्होंने पर्यटकों को टारगेट किया।