ममता कुलकर्णी को बिहार में 30 साल पहले 'रात में किया तूने कैसा घोटाला' गाने पर खास लोगों के बीच पड़ा था नाचना,लालू यादव पर भी किया खुलासा...
Mamta Kulkarni Bihar: 90 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को पटना बुलाया था, जिसकी खासी चर्चा हुई थी। 30 वर्षों के बाद ममता ने तब के बिहार का खुलासा किया है कि जब वे पटना आई थीं, क्या वाक्या हुआ था।जानिए
Mamta Kulkarni Bihar: 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी एक बार फिर चर्चा में हैं। संन्यास, महामंडलेश्वर पद और विवादों के बाद अब वो अपने 30 साल पुराने बिहार दौरे को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस ट्रिप के बारे में खुलकर बात की।
"नहीं पता था लालू यादव कौन हैं और बिहार कहां है"
ममता कुलकर्णी ने बताया कि 30 साल पहले जब वो एक प्रोग्राम में पटना आई थीं, तब उन्हें नहीं पता था कि लालू यादव कौन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि बिहार कहां है।
पटना में डरावना अनुभव
अपने पटना दौरे के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, "मैं गोवा में एक कार्निवल में चीफ गेस्ट बनकर गई थी। वहीं पर मुझे मेरे सेक्रेटरी ने फोन किया कि ममता अभी यहां से तुम सीधे बिहार जाओगी, तो मैंने बोला ठीक है.. किसलिए? तो उसने कहा- उधर एक शो करना है। उन्होंने आगे कहा, "हम 10 डांसर्स थे, एक ड्रेस डिजाइनर थी, मेकअप मैन था, हेयर ड्रेसर थे। हम सभी फ्लाइट से पटना गए। यकीन कीजिए, ईश्वर साक्षी है मुझे मालूम नहीं था कि बिहार कहां पर आता है।"
AK-47 और दहशत का माहौल
ममता ने बताया कि हम एयरपोर्ट से उतरकर गाड़ी में यात्रा कर रहे थे। तभी हेयर ड्रेसर को याद आया कि वह बॉब पिन लाना भूल गई है। ममता ने उसे सुझाव दिया कि जब वे आगे किसी दुकान के पास पहुंचें, तो वहां से ले ले। जब ड्राइवर से दुकान पर रुकने के लिए कहा गया, तो उसने मना कर दिया। उसने बताया कि यह क्षेत्र नक्सलाइट प्रभावित है, इसलिए यहां रुकना सुरक्षित नहीं है। ममता कुलकर्णी ने यह सुनकर थोड़ी चौंक गईं। जब ड्राइवर ने इसका अर्थ समझाया, तो उनके दिल की धड़कनें तेज हो गईं। होटल पहुंचने के बाद के अनुभव को याद करते हुए ममता कुलकर्णी ने बताया कि AK-47 लेकर 100 पुलिस वाले लेफ्ट में और 100 पुलिस वाले राइट में खड़े थे। कमरे के अंदर भी पूरे लोग भरे थे। लास्ट में मैंने ट्रैक सूट में ही स्टेज पर दो गानों पर डांस किया।ममता ने कहा कि "मेरे साथ गए सारे डांसर्स डरे हुए थे। वो मुझे घेर कर बैठे थे, कोई जाने को ही तैयार नहीं था। सब कह रहे थे कि हम लोग कहां फंस गए हैं। इसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी को फोन कर डांटा। मैंने पूछा कि तुमको किसने कहा था बिहार में शो लेने के लिए? क्या तुम्हारे लिए पैसा इतना जरूरी था यह तो देखना चाहिए था कि बिहार किधर आता है।"
पुराना किस्सा शेयर कर ममता कुलकर्णी ने लालू यादव पर किया खुलासा
ममता ने बताया कि अगले दिन उनकी टीम किसी तरह एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि यदि यह फ्लाइट छूट गई, तो अगली फ्लाइट सात दिन बाद ही मिलेगी। भगवान का नाम लेते हुए ममता फ्लाइट का इंतजार कर रही थीं। जब वह विमान में बैठ गईं और टेकऑफ हुआ, तो सभी यात्रियों ने खुशी में ताली बजाई। इसके कुछ दिनों बाद मीडिया में इस घटना की चर्चा होने लगी। लालू यादव ने राज्यसभा की सीट का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन ममता का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड की राजनीति समझ में नहीं आई, इसलिए सीधे राजनीति में जाने का कोई सवाल ही नहीं था।
बहरहाल ममता कुलकर्णी का यह बयान एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस खुलासे से बिहार की राजनीति में भी हलचल मच गई है।