Operation Sindoor: पाकिस्तान की हर चाल नाकाम, भारत ने सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर दिया करारा जवाब, जानें अब तक का पूरा हाल
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान की हवाई घुसपैठ और मिसाइल हमलों का करारा जवाब दिया। जानिए विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी और विक्रम मिस्री ने क्या कहा।
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान द्वारा की गई हवाई घुसपैठ और मिसाइल हमलों की कोशिशों को भारत ने न केवल नाकाम किया, बल्कि मजबूत जवाब भी दिया। भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशवासियों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ताजा हालातों से अवगत कराया, जिसमें तीन प्रमुख अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी।
कर्नल सोफिया कुरैशी पाकिस्तान ने नागरिकों और स्कूलों को बनाया निशाना
प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने बीते 48 घंटों में भारत के पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियों को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने लड़ाकू विमानों और हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल कर उधमपुर, भुज, बठिंडा, पठानकोट समेत कई ठिकानों को नुकसान पहुंचाया।विशेष रूप से चिंताजनक यह रहा कि पाकिस्तान ने श्रीनगर और अवंतीपुरा में स्कूल और चिकित्सा परिसर जैसे नागरिक संस्थानों को भी निशाना बनाया।
सोफिया ने कहा कि भारत तनाव नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान लगातार उकसावे की कार्यवाही कर रहा है। वे आम नागरिकों को ढाल बनाकर सैन्य हमलों को छुपा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों की श्रृंखला जारी है, लेकिन भारतीय सेना ने हर हमले को विफल किया और नियंत्रण बनाए रखा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ब्रीफिंग में स्पष्ट रूप से कहा कि भारत हर उकसावे का जवाब जिम्मेदार लेकिन सख्त तरीके से दे रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की उकसाने वाली गतिविधियां बीते 2–3 दिनों से तीव्र हुई हैं, जिनमें से कई हवाई घुसपैठ की कोशिशें, मिसाइल हमले, और सीमा पार टुकड़ियों की तैनाती शामिल हैं।मिस्री ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के रहीम यार खान में स्थित सैन्य संपत्तियों को नियंत्रित और सटीक तरीके से निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि यह जवाब केवल सैन्य नहीं, बल्कि रणनीतिक और कूटनीतिक भी है। पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि आतंक और आक्रमण का कोई स्थान नहीं है।"
विंग कमांडर व्योमिका सिंह
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने जानकारी दी कि पाकिस्तान अपने नागरिकों को गुमराह करने के लिए फर्जी नैरेटिव फैला रहा है, जिसमें वह भारत पर नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने का आरोप लगा रहा है।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने केवल पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और आतंकवादी लॉन्चपैड्स को ही निशाना बनाया है। यह हमला पूरी तरह से नियंत्रित और मानवता के सिद्धांतों के अनुरूप था।व्योमिका ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल कर पंजाब के एयरबेसों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे वायुसेना ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।