Pahalgam Terror Attack: कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद, जानिए और पहचान लीजिए

Who Is Saifullah Khalid Mastermind of Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। इस हमले का मास्टमाइंड आतंकी सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी

Pahalgam Terror Attack: कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद, जानिए और पहचान लीजिए

N4N डेस्क: जम्मू- कश्मीर के ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थलपहलगाम शहर के निकट स्थित बैसरन में मंगलवार एक आतंकवादी हमला हुआ। मारे गए लोगों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। अहमे में मारे गए 22 की पहचान सुनिश्चित कर ली गई है बाकी की शिनाख्त की कवायद जारही है।पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने ली है। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी सैफुल्लाह खालिद है। सैफुल्लाह जम्मू-कश्मीर में लश्कर और टीआरएफ की आतंकवादी गतिविधियों का मेन ऑपरेटर है।

कौन है लश्कर का मुखौटा ‘टीआरएफ’? 

भारतीय गृह मंत्रालय ने कुछ वक्त पहले इस बात का खुलासा राज्यसभा में किया था कि, पाकिस्तान, आईएसआई और वहां के आतंकवादी संगठनों ने भारत की सख्ती का रुख भांप लिया है. इसलिए उन सबने मिलकर अपनी खाल बचाने के लिए “द रेजिस्टेंस फ्रेंट यानी टीआरएफ” को तैयार किया है. जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बनकर, कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देगा. इससे भारत द्वारा, पाकिस्तान और वहां मौजूद आतंकवादी संगठनों की खाल उतारी जाने से बचती रहेगी. भारतीय खुफिया एजेंसियों के पास मौजूद खुफिया जानकारी के अनुसार तो, इस टीआरएफ के पास दो विंग सबसे घातक हैं. पहली ‘फाल्कन स्क्वॉड’ और दूसरी ‘हिट स्क्वॉड’. इन दोनो की जिम्मेदारी बस और बस कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग को अंजाम देने भर की है.

मास्टमाइंड आतंकी सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी

भारत के दुश्मन नंबर वन और आतंकवादी संगठन हाफिज सईद का भी राइटहैंड और लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद को सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। देश में हुए कई बड़े आतंकी हमलों में उसका नाम सामने आ चुका है। कसूरी लश्कर के आतंकियों के अत्याधुनिक हथियारों से लैस सुरक्षा घेरे में रहता है।

कश्मीर पर कब्जा की तारीख का कर चूका है ऐलान 

सैफुल्लाह खालिद का पाकिस्तान सेना और आईएसआई का यह इतना दुलरुआ है की सेना के अफसर इसका फूल बरसाकर स्वागत करते हैं। वह पाकिस्तान में वीवीआईपी की तरह घूमता है। वही, खैबर पख्तूनख्वा में आयोजित एक सभा में सैफुल्लाह ने जहर उगला था। उसने कहा था, 'आज 2 फरवरी है। मैं वादा करता हूं कि 2 फरवरी 2026 तक हम कश्मीर पर कब्जा करने की पूरी कोशिश करेंगे। उसने यहां ऐलान किया था कि आने वाले दिनों में हमारे मुजाहिदीन हमले तेज कर देंगे।' उसने कहा था कि उम्मीद है कि 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर आजाद हो जाएगा। इस सभा का आयोजन पाकिस्तान सेना और आईएसआई ने किया था। इसमें खुलेआम भारी संख्या में हथियारबंद आतंकी मौजूद थे।

 

Editor's Picks