Bihar News: कड़ाके की ठंड में सुबह सुबह गांधी मैदान पहुंचे सीएम नीतीश, सरस मेला 2025 का लिया जायजा, देखिए तस्वीरें
Bihar News: कड़ाके की ठंड में सुबह सुबह सीएम नीतीश गांधी मैदान पहुंचे हैं। गांधी मैदान में लग सरस मेला का सीएम नीतीश ने जायजा लिया है। सीएम नीतीश ने एक एक स्टॉल पर घूमकर उसका निरीक्षण किया।
Bihar News: बिहार में कड़ाके की ठंड जारी है। सुबह से ही घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच सीएम नीतीश पटना के गांधी मैदान पहुंचे। सीएम नीतीश पटना के गांधी मैदान में लग सरस मेला 2025 का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ बिहार सरकार के कई अधिकारी मौजूद थे।

सीएम नीतीश का मेला में भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि, सरस मेला के जरिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और स्वदेशी हुनरों का भव्य उत्सव मनाया जाता है। सरस मेले की शुरुआत 12 दिसंबर से हुआ 28 दिसंबर को समापन होगा।

बता दें कि, इस बार भी मेले में स्थानीय विशिष्ट उत्पाद, लोक कलाएँ, हस्तशिल्प, पारंपरिक संस्कृति और ग्रामीण उद्यमियों की प्रतिभा-सब एक ही मंच पर उतारे गए हैं। सरस मेला स्थानीय कारीगरों को पहचान, उत्पादों को बाजार और परंपराओं को नई उड़ान देने की महत्वपूर्ण पहल है। बता दें कि हर दिन मेले में हजारों लोग पहुंचते हैं। मेले में अलग अलग स्टॉल लगाए गए हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में बिहार सरस मेला-2025 का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिहार सरस मेला-2025 का आयोजन 12 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक किया गया है।
इस मेले में बिहार के अलावा देश के दूसरे राज्य के लोग भी अपने उत्पादों की बिक्री कर रह हैं। इस मेले में हस्तशिल्प, लोककला और देशी व्यंजनों की प्रदर्शनी की गयी है। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न उत्पादों की जानकारी ली। वहां उपस्थित उत्पादकों एवं विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस मेले में जो भी सामान प्रदर्शित किये गये हैं, उन्हें लोग पसंद कर रहे है और अच्छी बिक्री हो रही है। यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है, हम सब खुश हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरस मेला की अपनी अलग पहचान है। इस मेला में जो भी उत्पाद लगाये गये हैं उसे देखकर अच्छा लग रहा है। ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार द्वारा कई कदम उठाये गये हैं।
सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदियों को प्रोत्साहित किया गया है। उनके जीविका संवर्द्धन तथा स्वरोजगार के लिये सरकार द्वारा मदद की जा रही है। बहुत खुशी की बात है कि यहां भी उनके उत्पाद के कई स्टॉल लगाये गये हैं। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।