प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल का कार्यक्रम हुआ रद्द!, पहलगाम आतंकी हमले के कारण लिया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल का कार्यक्रम हुआ रद्द!, पहलगाम आतंकी हमले के कारण लिया फैसला

New Delhi -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ यूएई के दौरे को अधूरा छोड़कर वापस लौटने का फैसला किया है। वहीं अब गुरुवार को होनेवाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है।

अभी सिर्फ कानपुर के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को दो जगहों पर कार्यक्रम था। जिसमें एक कार्यक्रम बिहार के मधुबनी और दूसरा कानपुर में थे। जिसमें कानपुर के कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला लिया गया है। हालांकि मधुबनी के दौरे में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कानपुर में 20 हजार करोड़ के काम की होनी थी शुरुआत

कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करनेवाले थे। लेकिन पहलगाम अटैक के कारण उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

मधुबनी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

हालांकि प्रधानमंत्री का बिहार के मधुबनी में कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया है। पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वह मधुबनी से ही वीडियो कांफ्रेंस से लोगों को संबोधित करेंगे। 

Editor's Picks