भाजपा के बड़े फायर ब्रांड नेता के इस्तीफा से हड़कंप,केंद्रीय नेतृत्व में भी हलचल..हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा

भाजपा के बड़े फायर ब्रांड नेता के इस्तीफा से हड़कंप- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: भाजपा में इस वक्त हड़कंप मचा हुआ है.केन्द्रीय नेतृत्व से लेकर आम कार्यकर्ता पसोपेश में है. तो वही दूसरी तरफ कट्टर हिंदुत्ववादी छवि की वजह से देशभर में विख्यात इस भगवा लीडर के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप की खबर पूरे देश में गूंज रही है. दरअसल बीजेपी के फायरब्रांड और हिंदुत्ववादी छवि के लिए पहचाने जाने वाले नेता और गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। टी राजा सिंह ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर एन रामचंद्र राव के नाम पर बीजेपी की सहमति बनने के बाद ये फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि इस फैसले से टी राजा सिंह नाराज चल रहे हैं।

कौन है फायरब्रांड और हिंदुत्ववादी छवि वाले टी राजा?

15 अप्रैल 1977 को हैदराबाद के धूलपेट गांव में एक लोधी समुदाय टी राजा सिंह को टाइगर राजा सिंह के नाम से भी जाना जाता है। वह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से अब तक बीजेपी के विधायक है. साथ ही भगवा ब्रिगेड के पोस्टर बॉय है. 

टी राजा सिंह ने अपने सियासी जीवन की शुरुआत 2009 में तेलुगु देशम पार्टी से की थी। इस दौरान वह ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के सदस्य चुने गए थे लेकिन साल 2014 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली। इसके बाद वह 2014, 2018 और 2023 में गोशामहल विधानसभा सीट से जीते।2018 में वे बीजेपी के एकमात्र विधायक थे, जिन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस, अब बीआरएस) की लहर के बावजूद जीत दर्ज की थी।