Tej pratap yadav - तेजस्वी यादव के करीबियों की साजिश के शिकार हुए तेज प्रताप, सबसे खास दोस्त ने बता दी असली सच्चाई

Tej pratap yadav - तेज प्रताप यादव को लालू परिवार और पार्टी से बेदखल किए जाने को उनके सबसे करीबी दोस्त ने साजिश बताया है। दोस्त ने बताया कि इसमें तेजस्वी यादव से जुड़े लोग शामिल हैं।

Patna - तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बेदखल करना एक साजिश का हिस्सा है। जिसमें तेजस्वी यादव के करीबी लोग शामिल हैं। यह आरोप तेज प्रताप के सबसे  खास दोस्त चैतन्य  पाटिल ने लगाया है। 

न्यूज4नेशन के साथ बातचीत में चैतन्य ने बताया कि लालू यादव ने सोशल मीडिया पर मन से पोस्ट नहीं डाला है। लालू यादव  तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव दोनों को समान रूप से प्रेम करते हैं लालू यादव को मीडिया के सामने आकर बयान देना चाहिए, चूंकि इसमें बड़ी साज़िश नजर आ रही है।  

तेज और तेजस्वी में दरार डालना चाहते थे

आरजेडी और तेजस्वी यादव के आसपास वाले लोग इसमें साजिश किए हुए हैं। ये लोग शुरू से ही चाहते थे कि पार्टी और परिवार में टूट हो, तेजस्वी और तेज प्रताप में दरार डालना चाहते थे। 

चैतन्य ने कहा कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के एक होने से आरजेडी मजबूत हो रही थी। तेजस्वी यादव से जितना आरजेडी को फायदा हो रहा था उतना ही फायदा तेज प्रताप से भी हो रहा था। लेकिन, पार्टी के अंदर कुछ लोग ऐसे हैं जो आरजेडी को कमजोर करना चाहते हैं इसीलिए दोनों भाईयों में दरार डालना चाहते हैं।

साफ दिल के हैं तेज प्रताप 

तेज प्रताप यादव दिल के साफ और बहादुर इंसान हैं। तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पर जो कुछ भी डाला है उसमें कुछ भी ग़लत नहीं है। उसके लिए बड़ी हिम्मत की जरुरत है, प्यार करना कुछ गलत नहीं है।  तेज प्रताप यादव बनना आसान नहीं है। तेजस्वी यादव को सब चीज अभी सही सही मालूम नहीं है, उन तक आधी अधूरी बात पहुंचती है। 

तेजस्वी यादव को आगे बढ़कर परिवार और पार्टी को बचाना चाहिए। चूंकि बीजेपी और बीजेपी माइंडेड लोग आरजेडी में है जो परिवार और पार्टी में फूट चाहते हैं 

लालू नहीं जानते थे अनुष्का के बारे में

लालू यादव को अनुष्का यादव बारे में पहले से कुछ जानकारी नहीं था, अगर जानकारी होती तो वो तेज प्रताप यादव की शादी नहीं कराते।

रिपोर्ट - धीरज सिंह