सुसाइड की धमकी देनेवाले IIT बाबा को गिया गया गिरफ्तार, होटल के कमरे से मिला यह सामान

सुसाइड की धमकी देनेवाले IIT बाबा को गिया गया गिरफ्तार, होटल के कमरे से मिला यह सामान

N4N DESK - अभय सिंह उर्फ IIT बाबा को जयपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर बाबा ने अपनी जान देने की धमकी दी थी. इसके बाद शिप्रा पथ थाना पुलिस ने क्लासिक होटल से बाबा को पकड़ा. उनके पास से गांजा भी बरामद किया गया है. ऐसे में NDPS एक्ट में भी कार्रवाई हो सकती है.

बता दें महाकुंभ मेले से चर्चा में आए आईआईटी बाबा ने कुछ दिन पहले भारत पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी की थी। जिसमें उन्होंने भारत की हार की बात  कही थी। लेकिन उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। जिसके बाद देश भर में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। दो दिन पहले एक न्यूज चैनल के डिबेट क्रार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ हाथापाई भी की थी। जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने की धमकी दी थी


Editor's Picks