school holiday - इस शहर में रविवार को खुलेंगे बच्चों के स्कूल, सोमवार को होगी छुट्टी, फैसले की वजह कर देगी हैरान

school holiday - मध्य प्रदेश के उज्जैन में अगले एक महीने के लिए स्कूलोंं में रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है। इसकी जगह सोमवार को स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

N4N Desk - आम तौर पर स्कूलों में रविवार को छुट्टी रहती है, लेकिन अब रविवार को स्कूल में क्लास चलेगी और सोमवार को छुट्टी रहेगी। हैरान हो गए न, यह निर्णय मध्य प्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में लिया गया है। यहां जिला प्रशासन बच्चों की सोमवार को छुट्टी रखकर उन्हें पढ़ाई के लिए रविवार को बुलाने वाला है। प्रशासन के इस फैसले की वजह धार्मिक है। 

दरअसल, श्रावण माह शुरू होनेवाला है। बाबा महाकाल श्रावण भादो मास में नगर भ्रमण पर निकलने वाले हैं. बाबा महाकाल की सवारी धूमधाम से निकलती है और इस सवारी में लाखों श्रद्धालु शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

बाबा महाकाल की सवारी में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सोमवार को शासकीय और अर्धशासकीय सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी। वहीं यह स्कूल रविवार के दिन भी खोले जाएंगे।

 हर साल होती है यह व्यवस्था

उज्जैन डीएम रोशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा महाकाल की सवारी में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं इसलिए हर साल यह व्यवस्था की जाती है कि बच्चों के स्कूल की सोमवार को छुट्टी रखकर रविवार को खोले जाते हैं। इस साल भी ऐसी ही व्यवस्था की जाएगी। 

जाम की समस्या का ख्याल

इस व्यवस्था से सवारी मार्ग पर ना तो स्कूल बस से कोई जाम लगेगा और ना ही मार्ग पर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को किसी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। डीएम सिंह ने बताया कि जल्द ही शिक्षा विभाग इसके लिए ऑर्डर जारी करेगा।

पांच  दिन होगी छुट्टी

 बताया जाता है कि बाबा महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई, द्वितीय सवारी 21 जुलाई, तृतीय सवारी 28 जुलाई और चतुर्थ सवारी 4 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जाएगी। इसी तरह भादो मास में पंचम सवारी 11 अगस्त को रहेगी। इन 5 सोमवार को स्कूलों की छुट्टी रहेगी