अजब प्रेम की गजब कहानी: ऑनर किलिंग के बाद प्रेमिका ने प्रेमी की लाश से रचाई शादी, कहा- 'मेरा प्यार आज भी जिंदा है'

पिता भाई के हाथों प्रेमी की हत्या के बाद युवती ने उसके शव से शादी कर ली। इस दौरान युवती ने पिता और भाई के लिए फांसी की सजा की मांग की।

N4N desk - महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित इटवारा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के बाद एक भावुक कर देने वाला मंजर देखने को मिला, जब प्रेमिका अपने मृत प्रेमी के घर पहुंची और उसकी लाश के साथ शादी रचाई। लड़की ने कसम खाई है कि वह अब उसी घर में विधवा बहू बनकर रहेगी।

परिवार था रिश्ते के खिलाफ


जानकारी के मुताबिक, नांदेड़ निवासी सक्षम ताटे (22) और आंचल मामीलवाड़ (20) पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों अलग-अलग जातियों से थे, इसलिए आंचल के घरवाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे। 

साजिश के तहत घर बुलाया

जब उन्हें पता चला कि दोनों कोर्ट मैरिज करने की योजना बना रहे हैं, तो लड़की के पिता और भाइयों ने साजिश के तहत सक्षम को मिलने बुलाया। वहां उसे बुरी तरह पीटा गया, सीने में गोली मारी गई और पत्थरों से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई।

शव के साथ निभाई शादी की रस्में


सक्षम के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जब उसे घर लाया गया, तो वहां पहुंची आंचल का रो-रोकर बुरा हाल था। उसने प्रेमी के शव के पास बैठकर शादी की रस्में निभाईं और अपने हाथों से उसे हल्दी लगाई। इसके बाद उसने सक्षम के बेजान हाथों को अपने सिर तक ले जाकर अपनी मांग में सिंदूर भरा। उसने कहा कि भले ही सक्षम का शरीर मर चुका है, लेकिन उनका प्यार हमेशा जिंदा रहेगा।

पिता -भाई के लिए मांगी मौत की सजा

अपने ही परिवार के खिलाफ खड़ी होते हुए आंचल ने कहा, "मेरे पिता और भाइयों ने हमें अलग करने के लिए उसे मार दिया, लेकिन वे हार गए और मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया।" उसने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि उसके प्रेमी के हत्यारे यानी उसके पिता और भाइयों को कड़ी से कड़ी सजा, यहां तक कि मौत की सजा दी जाए।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता गजानन मामीलवाड़, भाई साहिल समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। नांदेड़ के डीएसपी प्रशांत शिंदे ने पुष्टि की है कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी घटना के बाद भागने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें परभणी के मानवत से गिरफ्तार कर लिया गया।