CRIME NEWS - दसवीं क्लास में पढ़नेवाले छात्र ने पिता को किया कंगाल, एक करोड़ के गहने और पैसे पर किया हाथ साफ

CRIME NEWS - 10वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में डाका डाला है। इस दौरान छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर 80 लाख के गहने सहित 21 लाख रुपए चुरा लिए। चोरी की जानकारी मिलने के बाद पिता ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

CRIME NEWS - दसवीं क्लास में पढ़नेवाले छात्र ने पिता को किया कंगाल, एक करोड़ के गहने और पैसे पर किया हाथ साफ

KANPUR  - दसवीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र ने अपने ही घर में डाका डाला है। छात्र ने इस दौरान घर से लगभग एक करोड़ रुपए के गहने और रुपए की चोरी कर ली और फरार हो गया। घटना के बाद छात्र के कारोबारी पिता ने बेटे और उसके दोस्तों को खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद छात्र और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना यूपी के कानपुर जिले के पनकी से जुड़ी है। जहां फजलगंज में छात्र के पिता की फैक्ट्री है। पिता ने बताया कि हाईस्कूल में पढ़ने वाले उनके बेटे की क्षेत्र के कुछ गलत प्रवृत्ति के लड़कों संग दोस्ती हो गई थी। बेटे को गलत संगत से बचाने के लिए परिवार बर्रा में किराए के मकान में रहने लगा। इसके बाद भी बेटे की हरकतें नहीं सुधरीं।

घर में घुसकर की चोरी

पिता ने बताया कि रविवार की रात उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ छत के रास्ते अपने ही पनकी स्थित मकान में दाखिल हुआ। बेटे ने बेडरूम की अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला।

लॉकर तोड़कर चुराए पैसे और गहने

सोमवार को कारोबारी पनकी स्थित घर पहुंचा तो लॉकर टूटा मिला। पिता ने किशोर से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया। संपर्क न होने पर पनकी थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। आरोपितों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।

संपत्ति से कर चुके हैं बेदखल

तीन दिन पहले उन्होंने अपने वकील मित्र की सलाह पर बेटे को डराने के‌ लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। तीन महीने पहले स्कूल के बाहर सिगरेट पीते हुए प्रिंसिपल ने देखा था। फिर छात्र को स्कूल ने भी प्रतिबंधित कर दिया था।

छात्र और दोस्त गिरफ्तार माल बरामद इंस्पेक्टर पनकी मानवेन्द्र सिंह ने बताया -छात्र और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे 60-65 प्रतिशत माल भी रिकवर हुआ है। यह लोग एक होटल में ही छुपकर रह रहे थे। आरोपियों से पूछताछ और लिखापढ़ी करने के बाद गुरुवार को इन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

Editor's Picks