Ram Mandir:कमाई में राम मंदिर ने गोल्डन टेम्पल, वैष्णो देवी मंदिर और शिरडी को छोड़ा पीछे, रोज बन रहे है नए-नए कीर्तिमान

Ram Mandir:अयोध्या के राम मंदिर ने महज एक साल में मिले सालाना दान के आकड़ों के ज़रिए वैष्णो स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी और श्री साई मंदिर को पीछे छोड़ दिया है. राम मंदिर में दानराशि और भक्तों की सख्या नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.

Ram Mandir:कमाई में राम मंदिर ने गोल्डन टेम्पल, वैष्णो देवी मंदिर और शिरडी को छोड़ा पीछे, रोज बन रहे है नए-नए कीर्तिमान
अयोध्या में नव निर्मित राम मंदि- फोटो : Google

N4Nडेस्क: 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर देश के लोगो की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र और पहली पसंद बनता जा रहा है. रोज बा रोज नए-नए कीर्तिमान बन रहे है. यही नहीं महज एक साल में  ही राम मंदिर आय के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है. 


बताया जा रहा है कि रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब तक अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक मंदिर पहुंच चुके हैं. मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ से ज्यादा का आकडा पार कर चुकी है. सालाना आय के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी और श्री साई मंदिर को पीछे छोड़ दिया है.

प्रयागराज  महाकुम्भ  में एक माह में लगभग 15 करोड़ से ज्यादा धन जमा हुआ है. इसमें रामलाल के सामने रखे 6 दानपात्र में दी गयी धनराशि भी शामिल है. महाकुंभ के स्नान के बाद लौटने के दौरान लोगों की भारी भीड़ अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे तीर्थ स्थलों पर पहुंच रही है और दिल खोलकर भगवान पर चढ़ावा चढ़ा रही है. अयोध्या में भक्तों की संख्या में भी बहुत ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है. राम मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हुए हैं.

देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर

देश के सर्वाधिक दान प्राप्त करने वाले मंदिरों में नंबर एक पर आंध्र  प्रदेश राज्य में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर है जिसको सालाना 1500 से लेकर 1650 करोड़ का भक्तों द्वारा चढ़ावा मिलता है वही दुसरे स्थान पर केरल का पदनाभस्वामी स्वामी मंदिर है जिसको सालाना 750 से 800 करोड़ का दान मिलता है. लेकिन महज एक साल में ही नव निर्मित राम मंदिर देश के लोगो की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र और पहली पसंद बन गया है और सालाना आय 700 करोड़ से ज्यादा का आकडा पार करते हुए देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बनगया है. वही स्वर्ण मंदिर पंजाब 650 करोड़, वैष्णो देवी मंदिर जम्मू एंड कश्मीर 600 करोड़, शिरडी साईं मंदिर महाराष्ट्र 500 करोड़ जगन्नाथ मंदिर पुरी उड़ीसा 400 करोड़, अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली 200 से 250 करोड़, सोमनाथ मंदिर गुजरात 150 से 200 करोड़ की सालाना आय है. 

 

Editor's Picks