Crime news - बेलन और कलछी छोड़ बहू ने थाम ली बंदूक, ससुराल में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल

Crime news - ससुराल में जिन हाथों में कभी बेलन और कलछी रहता था, वहीं इस बार बहू ने बंदूक थाम ली और अपने ही ससुराल में जमकर फायरिंग की है।

ससुराल में बहू ने की अंधाधूंध फायरिंग- फोटो : न्यूज4नेशन

N4N Desk - उत्तर प्रदेश केमुरादाबादमें एक हैरान करने वाली घटना समाने आई है. यहां एक महिला ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर ससुराल जाकर अंधाधुंध गोलीबारी की. ये घटना मध्यरात्रि के आसपास हुई। घटनास्थल पर लगेसीसीटीवीकैमरे ने पूरी वारदातरिकॉर्डकर ली, जिसके बादवीडियोसोशलमीडिया पर तेज़ी सेवायरलहुआ। ससुराल में गोली चलानेवाली बहू का नाम सबिया खान,जबकि उसके पति का नाम फरमान बताया गया है।

पूरा मामला मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्रसे जुड़ा है। ससुराल पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि यह हमला हत्या के उद्देश्य से किया गया था। पति फरमान ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि उसकी पत्नी सबिया खान रात लगभग 02:00 बजे अपने भाई अयान और दो साथियों संग घर आई। इसके बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी।

पांच साल पहले हुई शादी 

पीड़ित फरमान पुत्र बाबू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी साल 2020 में बिजनौर निवासी सबिया खान से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के रिश्तों में तनाव बना रहा और सबिया अपने मायके चली गई। आरोप है कि समझौते के नाम पर सबिया कई बार मोटी रकम ले चुकी है और लगातार रुपए की मांग कर परिवार को ब्लैकमेल करती रहती है।

पैसों  की कर रही थी मांग

फरमान के मुताबिक, सबिया बिना किसी सहमति के बार-बार पैसों की मांग कर रही थी. साथ ही धमकियां भी दे रही थीं. इस बीच उसने अचानक से घर के बाहर आकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना के दौरान सभी लोग घरों में सो रहे थे, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। 

पुलिस ने बताया कि महिलासबियाखान अपने भाई अयान और दो अन्य साथियों के साथ ससुराल पहुंची औरफायरिंगशुरू कर दी। ससुराल पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यह हमला जानलेवा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दबंग बहू और उसके साथियों की तलाश जारी

इस मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सीओ कटघर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पीड़ित की तहरीर और वायरल वीडियो को आधार बनाते हुए सबिया खान व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजा जाएगा