ससुराल आए दामाद ऐसी खातिरदारी, ग्रामीणों ने चोर समझकर कर दी धुनाई, ससुर भी नहीं पहचान पाए
Up news -दामाद जब अपने ससुराल पहुंचा तो गांव के लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उसके साथ एक युवक को भी लोगों ने तबतक बंधक बना रखा, जबतक कि पुलिस वहां नहीं पहुंच गई।
N4N Desk - दामाद जब ससुराल आता है तो उसकी जमकर खातिरदारी की जाती है, लेकिन यहां मामला थोड़ा उल्टा है। यहां दामाद जब अपने ससुराल पहुंचा तो गांव के लोगों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान उसके साथ एक युवक को भी लोगों ने तबतक बंधक बना रखा, जबतक कि पुलिस वहां नहीं पहुंच गई। पकड़े गए युवकों की पहचान पप्पू पुत्र रामबहादुर व रमेश पुत्र भइयालाल निवासी चित्रकूट के रूप में हुई।
पूरा मामला बांदा जिले के बिसंडा थाना के ग्राम पुनाहुर की बतायी जा रही है। जहां शनिवार देर रात गांव में घूम रहे दोनों युवकों को संदिग्ध समझकर ग्रामीणों ने चोर मानते हुए पकड़ लिया। देखते ही देखते अफवाह फैल गई कि गांव में चोर घुस आए हैं। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ पीटते हुए बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना दी।
घटना के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव के लोग सहित छोटे छोटे बच्चे अपने अपने मोबाइल से चोर के रूप में पकड़े गए दोनों लोगों की फोटो खींचने लगे।
अंधेरे में ससुर भी नहीं पहचान पाए
गजब तो तब हुआ जब ग्रामीणों की भीड़ में मौजूद पकड़े गए युवक का ससुर भी खड़ा था, लेकिन काफी अंधेरा और अफरातफरी के बीच वह अपने ही दामाद को पहचान ही नहीं पाया।
पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह अपनी ससुराल में मिलने के लिए आए हुए थे, लेकिन अंधेरा होने से वह घर का रास्ता भटक गए। बिसंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक पप्पू वास्तव में अपने ससुराल आया हुआ दामाद निकला। वह अपने साथी रमेश के साथ ससुराल पुनाहुर आया हुआ था। ग्रामीणों की गलतफहमी के कारण उसे चोर समझ लिया गया।
पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इस घटना से गांव में पूरी रात भय का माहौल बना रहा। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने गांव में नियमित गश्त कराए जाने की मांग की है।