MAHA KUMBH MELA 2025 - महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने खुद वार रूम में पहुंचे रेल मंत्री, बुधवार शाम तक 12 लाख से लोगों ने की सुरक्षित यात्रा
MAHA KUMBH - महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में अव्यवस्था को लेकर आलोचना झेल रहे रेलवे के अधिकारियों की नींद टूट गई है। आज खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने सभी सीनियर अधिकारियों के साथ प्रयागराज रेल मंडल में महाकुंभ को लेकर वार रूम में मौजूद रहे।
![MAHA KUMBH MELA 2025 - महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने खुद वार रूम में पहुंचे रेल मंत्री, बुधवार शाम तक 12 लाख से लोगों ने की सुरक्षित यात्रा MAHA KUMBH MELA 2025 - महाकुंभ स्नान के लिए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने खुद वार रूम में पहुंचे रेल मंत्री, बुधवार शाम तक 12 लाख से लोगों ने की सुरक्षित यात्रा](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025222116-0-bb4e856f-6d49-44ac-8915-b22308835900-2025222116.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PRAYAGRAJ - प्रयागराज महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में अव्यवस्था को लेकर आलोचना झेल रहे रेलवे के अधिकारियों की नींद टूट गई है। आज खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने सभी सीनियर अधिकारियों के साथ प्रयागराज रेल मंडल में महाकुंभ को लेकर वार रूम में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने खुद पूरी व्यवस्था की निगरानी की और यह सुनिश्चत किया कि कुंभ पहुंचे किसी यात्री को लौटने ने कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।
रेलवे के अनुसार बुधवार शाम छह बजे तक 225 ट्रेनों में 12.46 ख यात्रियों ने प्रयागराज की यात्रा की है। इसी तरह मंगलवार को 343 ट्रेनों से 14.69 लाख यात्रियों ने यात्रा की है।
वहीं माघी पूर्णिमा को देखते हुए प्रयागराज के नजदीकी स्टेशनों पर भी यात्रियों के लिए पूरी सुविधा के साथ सेवा शुरू कर दी गई है। इसी तरह खुसरूपुर स्टेशन पर भी महाकुंभ के यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है।