Road Accident : सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद पिकअप में लगी आग, 3 शख्स जिंदा जले

Road Accident :

जिंदा जले 3 शख्स - फोटो : social media

Road Accident :  ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क दुर्घटना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल में मेरठ में भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एक बार दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां पिकअप में आग लगने से 3 की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मामला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का है। मामला आज यानी बुधवार सुबह की है। 

जिंदा जले 3 शख्स 

दरअसल, राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।

पिकअप में लगी आग

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी रैणी थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 131 पर किसी अन्य वाहन से टकरा गई। टक्कर के तुरंत बाद पिकअप में आग लग गई और देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी सफल नहीं हो सका।

जांच में जुटी पुलिस

हादसे में पिकअप में सवार तीनों लोग वाहन के भीतर ही फंस गए और जिंदा जल गए। वहीं पिकअप चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने तीनों शवों को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतकों की पहचान और उनके गंतव्य की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, टक्कर के बाद पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।